जन-जन शिक्षा योजना से संबन्धित जानकारी
जन-जन शिक्षा परियोजना को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिये ग्रामीण व शहरी इलाको मे सहायक शिक्षक (AT) का आवेदन स्वीकार किया जा रहा है। आवेदन से संबन्धित जानकारी इस प्रकार है :
आवेदन करने की विधि:
1.संस्था द्वारा अधिकृत व्यक्ति / अधिकृत शिक्षा-केंद्र / अधिकृत कार्यालय से आवेदन फार्म प्राप्त व जमा करना है |
2. आवेदन फार्म व उसके साथ मागी गयी समस्त सूचना व सुरक्षित अनुदान राशि (SAR) के साथ संस्था के अधिकृत केंद्र में जमा करना है अन्यथा संस्था इसके लिए किसी प्रकार से उत्तरदाई नही होगी|
3. आवेदन फॉर्म का विधिवत अध्यन करने के उपरांत ही फॉर्म को भरे |
4. ऑनलाइन पंजीकरण सदस्यता शुल्क रु0 950/- देय है तथा रु0 3000/- सुरक्षित अनुदान राशि शिक्षा भत्ता प्राप्त करने हेतु अनिवार्य है ।
5. सर्वेक्षण के बाद अधिकृत व्यक्ति / अधिकृत केंद्र / अधिकृत कार्यालय से शिक्षा सुरक्षित अनुदान राशि - SAR (रु० 3000/-) देकर रसीद अवश्य प्राप्त कर ले।
6.प्रस्तुत किए गये सभी प्रमाण-पत्रो का सत्यापन अधिकृत केंद्र / अधिकृत कार्यालय मे करवाना अनिवार्य है ।
7. सभी सहायक शिक्षको (AT) की भर्ती पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत की जायेगी ।
सहायक शिक्षक (AT) को दी जाने वाली सुविधाए :
1. सहायक शिक्षक (AT) को एक बच्चे की शिक्षा हेतु शिक्षा सामाग्री निशुल्क संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा |
2. सहायक शिक्षक (AT) को शिक्षा भता राशि प्रतिमाह रु0 750/- संस्था द्वारा दिया जाएगा|
3. शिक्षा भता राशि के निस्तारण के लिए प्रति माह 7 - 10 तारीख का समय लिया जाएगा ।
4. समाज को जागरूक करने के लिए सहायक शिक्षक (AT) को समय- समय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा |
5. संस्था की आगामी योजनाओ में सहायक शिक्षक (AT) को प्राथमिकता दी जायेगी|
6. सहायक शिक्षक (AT) के लिये नवीनीकरण की सुविधा होगी|
7. नवीनीकरण वष में दो बार किया जाएगा (प्रति 6 माह पर) नवीनीकरण माह सितम्बर व मार्च होंगे|
8. संस्था में शिक्षा की दिशा मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सहायक शिक्षक (AT) को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा |
9. नवीनीकरण सुविधा नि:शुल्क देना अनिवार्य है ।
10. किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संस्था द्वारा AT के विरुद्ध कार्यवाही हो सकती है ।